प्रधानमंत्री का अपमान करने के आरोप में अभिनेत्री राखी सावंत पर मुकदमा
Sanjay Srivastava 4 Nov 2016 2:21 PM GMT

जयपुर (भाषा)। राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो वाली ड्रेस पहन कर प्रधानमंत्री का अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली थाना के थानाधिकारी लक्ष्मण राम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अदालत के आदेश पर कल यह मामला दर्ज किया है। अधिवक्ता प्रजीत तिवारी ने अदालत में पेश किए गए इस्तगासे में कहा कि अभिनेत्री राखी सांवत ने काले रंग की ड्रेस पहनी और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की। उस ड्रेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो बनी हुई थीं। इस्तगासे के अनुसार, ऐसी ड्रेस पहन कर राखी ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है।
इस्तगासे पर सुनवाई कर रही अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 294, 501 और महिला अश्लील निरुपण अधिनियम की धाराओं के तहत अभिनेत्री राखी सांवत के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच कर रही है।
More Stories