‘कैदी नंबर 150’ की पहले हफ्ते में कमाई 100 करोड़ के पार
गाँव कनेक्शन 16 Jan 2017 10:29 PM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)| मेगास्टार चिरंजीवी की तेलुगू फिल्म 'कैदी नंबर 150' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। दुनिया भर में फिल्म ने पहले सप्ताहांत में कुल 106 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह आंकड़ा फिल्म के प्रतिनिधियों ने साझा किया है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई। इसके निर्माता राम चरन हैं।
व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस से कहा, "यह चिरंजीवी की एक बड़ी वापसी है। शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म ने दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की। सप्ताह के अंत में त्योहार की लंबी छुट्टियों की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में मदद मिली।"
फिल्म का निर्देशन वी.वी. विनायक ने किया है। फिल्म के दूसरे सितारों में काजल अग्रवाल और तरुण अरोरा हैं।
फिल्म आधिकारिक तौर पर तमिल ब्लॉकबस्टर 'कथ्थी' का रिमेक है। इसमें चिरंजीवी को दोहरी भूमिका में दिखाया गया है। इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।
त्रिनाथ ने कहा, "इस फिल्म की सफलता चिरंजीवी के भारी प्रशंसक वर्ग को दिखाती है।"
More Stories