30 सेकेंड का कटरीना का ये video आखिर तक देखिए….आपकी हँसी नहीं रुकेगी
Aishwarya Shukla 25 July 2017 5:14 PM GMT

टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में बिजी कटरीना कैफ का एक विडियो सोशल मिडिया पर वारयल हो रहा है, वैसे तो कैट को सोशल प्लेटफार्म पर आए कुछ ही वक्त बीता है, मगर अपने फैन्स के साथ, थोड़ी सी शरारत, थोड़ी सी मस्ती का कोई भी मौका वो हाथ से जाने नहीं देती… और इस बार तो हद ही हो गयी उनका नया विडियो देखकर आप पेट पकड़ पकड़ कर हंसेंगे।
कटरीना इन दिनों मोरक्को में सलमान खान के साथ अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शुटिंग कर रही है, जो कि 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’सीक्वल है, सोमवार रात उन्होनें एक विडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसकी शुरूवात में वो पुश-अप्स कर रही हैं, मानो सेट पर ही जिम खोल लिया हो।
पहली नजर में आपको ये एक साधारण सा एक्सरसाइज विडियो ही लगेगा ….बाकी आखिर तक आते आते जब पोल-खोल होगा तो मामला खुद-बा-खुद सामने आ जाएगा, और आप जमीन पर लोट-पोट करते नजर आएगें।
चलिए अब देर नहीं, विडियो देख ही लीजिए
More Stories