‘कृष 4’ में ढेर सारे एक्शन और VFX देखने को मिलेगा: राकेश रोशन
गाँव कनेक्शन 3 Nov 2016 12:21 PM GMT

मुंबई (भाषा)। ‘कृष 4' पर काम शुरु करने वाले फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कहा है कि फिल्म में ढेर सारे एक्शन दृश्य और VFX देखने को मिलेगा। रोशन सुपरहीरो पर आधारित सुपरहिट ‘कृष' श्रृंखला की आने वाली फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘हम अगले साल अप्रैल या मई में शूटिंग शुरु करेंगे, या 2018 में हो सकता है। यह एक बडी परियोजना है। हमें VFX पर काम करने की जरुरत है और हमारा बजट बहुत ज्यादा है। लेकिन इसे दर्शकों के लिए काफी आकर्षक बनाया जाएगा।'' रोशन ने बताया, ‘‘फिल्म के लिए हम अंतरराष्ट्रीय एक्शन निर्देशक को लेंगे। हम एक्शन और VFX को उंचाई देना चाहते हैं।'' रितिक ने सुपरहीरो श्रृंखला पर आधारित ‘कोई मिल गया', ‘कृष' और ‘कृष 3' फिल्म में काम किया था।
रोशन अपनी आने वाली फिल्म ‘कबाली' को लेकर उत्साहित हैं। इसमें रितिक नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और यह अगले साल 26 जनवरी को प्रदर्शित होगी।
More Stories