लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार को जन्मदिन की बधाई दी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार को जन्मदिन की बधाई दीदिलीप कुमार।

नई दिल्ली (भाषा)। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आज अपने राखी भाई यूसुफ खान को उनके 95वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

लता ने ट्वीट किया है, ''नमस्कार। आज मेरे राखी भाई यूसुफ खान (दिलीप कुमार) साहब 95 साल के हो रहे हैं। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं, वह हमेशा स्वस्थ रहें और उनकी आयु लंबी हो यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।'' सुर सम्राज्ञी ने दिलीप कुमार की 1960 की फिल्म कोहीनूर का लोकप्रिय गीत मधुबन में राधिका नाचेगी का का यू-ट्यूब लिंक भी साझा किया है। मोहम्म्द रफी का गाया यह गीत आज भी लोगों का मन मोह लेता है।

यह भी पढ़ें : जब कोर्ट में दिलीप कुमार ने कहा था - इस औरत से मुझे इश्क़ है और मरते दम तक रहेगा...

ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने अपने सात दशक लंबे करियर में जुगनू (1947), अंदाज (1949), आन (1952), देवदास (1955), नया दौर (1957), मधुमति (1958), गंगा जमुना (1961), और राम और श्याम (1967) जैसी यादगार फिल्में की हैं। अपने अभिनय के लिए आठ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके दिलीप कुमार को 1994 में दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया। भारत सरकार ने फिल्म के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण (1994) और 2015 में पद्म विभूषण सम्मान दिया।

यह भी पढ़ें : अली सरदार जाफरी साहब, एक अज़ीम फनकार

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.