लॉन्च हुआ ‘कमांडो 2’ का ट्रेलर, 12 घंटे में 12 लाख लोगों ने देखा
गाँव कनेक्शन 24 Jan 2017 3:39 PM GMT

मुंबई। देवेन भोजानी की आने वाली फिल्म ‘कमांडो 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है, इसमें मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल नज़र आएंगे। इसका ट्रेलर यूट्युब पर आते ही मात्र 12 घण्टें में 12 लाख लोगों ने इसे देख भी लिया है।
ये फिल्म ज़बरदस्त एक्शन से भरी हुई है, फिल्म ‘कमांडो-अ वन मैन आर्मी’ का सीक्वल है। आपको इसके एक्शन सीन्स को देख के यह लगेगा कि यह एक हॉलिवुड फिल्म है। इसमें विघुत जामवाल के साथ-साथ अदा शर्मा भी नज़र आएँगी। यह फिल्म करप्शन और ब्लैकमनी पर आधारित है।
Next Story
More Stories