ट्विटर पर उड़ी ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत की अफवाह
Sanjay Srivastava 27 Dec 2016 2:44 PM GMT

लॉस एंजिलिस (भाषा)। सोनी म्यूजिक ग्लोबल का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत के बारे में झूठा ट्वीट कर दिया गया। हैक किए गए ट्वीटर पेज पर सोमवार तड़के दो संदेश जारी किया गया।
पहले ट्वीट में कहा गया, ‘‘ईश्वर ब्रिटनी स्पीयर्स की आत्मा को शांति दें।'' इसके बाद एक अश्रुपूर्ण इमोजी और हैशटैग के जरिए लिखा गया ‘‘ईश्वर ब्रिटनी स्पीयर्स की आत्मा को शांति दें, 1981-2016।''
दूसरा ट्वीट सात मिनट बाद किया गया जिसमें लिखा गया, ‘‘दुर्घटना में ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत हो गई। हम आपको जल्द ही और अधिक जानकारी देंगे। आरआईपी ब्रिटनी।''
इन ट्वीटों के तुरंत बाद ब्रिटनी के प्रबंधक एडम लेबेर ने सीएनएन को बताया कि ‘‘ब्रिटनी स्वस्थ्य और ठीक हैं।''
Next Story
More Stories