मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन को मिला ऑस्कर अवार्ड  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   15 Nov 2016 11:31 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन को मिला ऑस्कर अवार्ड  मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चेन।

लॉस एंजिलिस (भाषा)। मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चेन (62 वर्ष) को फिल्म उद्योग में योगदान के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया। अभिनेता जैकी चेन ने फिल्म जगत में अपने 56 साल से अधिक समय के करियर में 200 से अधिक फिल्में की हैं।

‘ई ऑनलाइन' की रिपोर्ट के अनुसार एक्शन स्टार जैकी चेन को शनिवार रात लॉस एंजिलिस के हालीवुड एंड हिंगलैंड सेंटर में आयोजित आठवें ‘ऐन्यूअल गवर्नर्स अवार्ड्स' के दौरान प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टॉम हैंक्स, मिशेल योह और क्रिस टकर ने जैकी चेन को यह पुरस्कार दिया। हैंक्स ने यहां जैकी चैन की तुलना जॉन वायने और बस्टर कीटन से की।

चैन ने पुरस्कार को एक ‘सपना' बताते हुए, इसे स्वीकार किया और बचपन में अपने पिता के साथ ऑस्कर देखने की यादें भी यहां साझा की।

मेरे पिता हमेशा कहते थे, ‘बेटा, तुमने दुनियाभर में कई फिल्म पुरस्कार जीते हैं, पर तुम्हें ये पुरस्कार कब मिलेंगे ? तब मैं बस अपने पिता की ओर देखता था, और हंसते हुए कहता था, डैड, मैं बस कॉमेडी एक्शन फिल्में बनाता हूं।’’ अभिनेता ने 23 साल पहले सिल्वेस्टर स्टेलोन का ऑस्कर देखने की अपनी यादों को भी यहां दोहराया
जैकी चेन मशहूर चीनी अभिनेता

चैन ने मजाक में कहा, ‘‘ मैंने उसे छुआ, उसे चूमा, उसे सूंघा। मुझे विश्वास है कि अभी भी मेरी उंगलियों के निशान उस पर होंगे और तब मैंने खुद से कहा, ‘‘ मैं भी वास्तव में यह (ऑस्कर) चाहता हूं।'' आखिरकार मुझे अकादमी के अध्यक्ष चेरिल बून इसहाक का फोन आया और मैंने कहा ‘क्या आप आश्वस्त हैं?' चैन ने यहां अपने प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया और उनसे आगे काम करते रहने और फिल्में बनाते रहने का वादा किया।

चैन ने कहा, ‘‘ फिल्म जगत को 56 साल देने, 200 फिल्में बनाने, अपनी बहुत सी हड्डियां तुडवाने के बाद आखिरकार यह मेरा है, मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, हांगकांग अद्भुत देश, मेरा गृह-निवास, मेरा घर जिसने मुझे बनाया।''

उन्होंने कहा, ‘चीन जिसने मुझे बनाया, मैं चीन का देशवासी होकर गर्वित हूं। शुक्रिया हालीवुड, उन सभी वर्षों के लिए जिसमे मैंने बहुत कुछ सीखा और मुझे थोड़ा बहुत मशहुर बनाने के लिए भी। मैं यहां आकर गर्वित हूं।''

जैकी चैन ने ट्विटर पर भी अपनी भावनाएं अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ काफी सम्मानित और खुश हूं और अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।''



    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.