वैलेंटाइन डे पर 'मल्लिका-ए-हुस्न' मधुबाला को जन्मदिन मुबारक़ हो 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वैलेंटाइन डे पर मल्लिका-ए-हुस्न मधुबाला को जन्मदिन मुबारक़ हो जन्मदिन मुबारक़ हो हरदिल अजीज मधुबाला।

लखनऊ। आज वैलेंटाइन डे है, पूरा देश जहाँ वैलेंटाइन डे मना रहा है वहीँ आज अपनी खूबसूरत मुस्कुराहट और अदभुत अभिनय के लिए मशहूर हरदिल अजीज अदाकारा मधुबाला का जन्मदिन है। मधुबाला का जन्म आज ही के दिन 14 फरवरी 1933 को हुआ था।

मधुबाला का जन्म दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज़ बेग़म जहाँ देहलवी था। मधुबाला के पिता का नाम अयातुल्लाह खान था।

मधुबाला ने 9 साल की उम्र में बसंत नामक फ़िल्म में काम किया।

मुमताज़ ने 9 साल की उम्र में बसंत नामक फ़िल्म में काम किया, उस समय की मशहूर कलाकार देविका रानी ने उनकी अभिनय क्षमता को पहचाना और उन्हें मधुबाला नाम रखने का सुझाव दिया । इसके बाद मधुबाला हिंदी फ़िल्मों की मशहूर हरदिल अजीज व मशहूर तारिका बन गईं ।मधुबाला ने राज कपूर, अशोक कुमार, देव आनंद, दिलीप कुमार और किशोर कुमार समेत कई अभिनेताओं के साथ 40 और 50 के दशक में कई यादगार फ़िल्में कीं।

साल 1960 में आई के. आसिफ़ की फ़िल्म 'मुग़ले-आज़म' मधुबाला की सबसे यादगार फ़िल्म मानी जाती है। उनकी और दिलीप कुमार की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया।

23 फ़रवरी 1969 में 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.