हमेशा के लिए संगीत की बन कर रहना चाहती हैं मडोना
गाँव कनेक्शन 12 Jan 2017 11:44 AM GMT

लंदन (भाषा)। पॉप जगत की मलिका मडोना का पक्का इरादा है कि वह सदैव संगीत की बन कर रहेंगी क्योंकि वह अपनी कला को लेकर जुनूनी हैं।
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, 58 वर्षीय पॉप गायिका इसकी कल्पना नहीं करती हैं कि उनके जीवन में ऐसा समय आएगा जब उन्हें गीत गाने के प्रति रुचि नहीं रहेगी। हालांकि वह स्वीकार करती हैं कि यही वजह थी जिसके कारण उनके पूर्व पति उन पर सवार जुनून और प्रतिभा को नहीं समझ सके।
उन्होंने बताया कि यह अकथनीय है। यह एक तरह से सांस लेने के जैसा है और मैं इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकती।
Next Story
More Stories