‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेना चाहते हैं महावीर फोगाट
गाँव कनेक्शन 11 July 2017 3:24 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। पूर्व राष्ट्रीय स्तर के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का कहना है कि स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भाग लेकर वह खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौती देना चाहते हैं। फोगाट के जीवन पर बनी फिल्म 'दंगल' ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
फिल्म 'दंगल' में अभिनेता आमिर खान ने पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट और महिला पहलवानों गीता और बबीता फोगाट के पिता का किरदार निभाया था। आगामी संस्करण 'खतरों के खिलाड़ी-8' में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में गीता फोगाट का नाम भी शामिल है। महावीर ने अपने बयान में कहा, ''अगर गीता चुनौतियों का सामना करती है तो उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता, बिल्कुल.. उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने से कोई नहीं रोक सकता। वह अपनी क्षमताओं पर कभी संदेह नहीं करती, इसलिए पीछे हटने का विचार भी कभी नहीं आएगा।''
उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि वह 'खतरों का खिलाड़ी' जीत जाए। अगर मौका मिलता है तो मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' करने में खुशी होगी क्योंकि मैं शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हूं।'' इस शो का प्रीमियर 22 जुलाई को कलर्स चैनल पर होगा।
कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान ने पूर्व में आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा था कि यह शो उनके लिए यह जानने का मौका है कि क्या ऐसी कोई चीज है, जिससे वह डर सकती हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।
More Stories