मंडेला, गांधी का मेरे जीवन में काफी प्रभाव: प्रियंका चोपड़ा
गाँव कनेक्शन 8 May 2017 2:37 AM GMT

जोहानिसबर्ग (भाषा)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने रविवार को कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव है क्योंकि दोनों में बच्चों के प्रति संवेदना थी।
प्रियंका ने जोहानिसबर्ग और जिम्बाब्वे की अपनी यात्रा की समाप्ति के बाद कहा कि उनका मानना है कि मंडेला और गांधी दोनों ही दक्षिण अफ्रीका और भारत को साथ लाये तथा हम उस संबंध के चलते हमेशा ही साथ रहेंगे।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों ही महान व्यक्ति बच्चों के अधिकारों के लिए खड़े हुए और इस बारे में बात की कि किस तरह से बच्चे हमारे समाज की नींव हैं तथा यदि हम अपने बच्चों को नजरंदाज करें तो हमारा समाज कभी भी बेहतर नहीं हो सकता।'' उन्होंने कहा, ‘‘उनकी सीख न केवल हमेशा मेरे लिया बल्कि दोनों देशों के बच्चों और हम सभी के लिए उदाहरण हैं।''
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories