मिस यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में जज बनेंगी सुष्मिता सेन  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   21 Jan 2017 5:41 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मिस यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में जज बनेंगी सुष्मिता सेन   क्या आप इन्हें पहचानते है, जीहां यह हैं भारत की सुष्मिता सेन जिन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज जीता था।

मनीला (आईएएनएस)| पूर्व 'मिस यूनिवर्स' और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (41वर्ष) आगामी 'मिस यूनिवर्स' सौंदर्य प्रतियोगिता के 65वें संस्करण के निर्णायक मंडल का हिस्सा होंगी। प्रतियोगिता 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

मनीला में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता के निर्णायकों में शामिल होना सुष्मिता के लिए बेहद खास है क्योंकि 1994 में मनीला से ही सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज जीता था।

सुष्मिता ने मेकअप रूम से अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "बेहद उत्साह के साथ तैयारी कर रही हूं! मैं बेहद उत्साहित और भावुक हूं। 23 साल बाद फिलिपींस लौटने का बेसब्री से इंतजार है।"

सुष्मिता ने कहा, "मनीला में 1994 से ही सब कुछ शुरू हुआ था। चक्र पूरा हुआ, मिस यूनिवर्स जीतने से लेकर इसकी भारतीय फ्रैंचाइज की मालिक बनना और अब। इस बार 65वें 'मिस यूनिवर्स' सौंदर्य प्रतियोगिता की निर्णायक बनकर लौट रही हूं।"

उन्होंने कहा, "अपने सभी फिलिपीनी दोस्तों से जो आमंत्रण देते रहे हैं। हां, अब मैं आ रही हूं।"

प्रतियोगिता का आयोजन फिलिपींस के मनीला में स्थित पेसे में मॉल ऑफ एशिया एरीना में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व रोश्मिता हरीमूर्ति करेंगी।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.