FTII छात्रों के साथ टीम की तरह काम करुंगा : अनुपम खेर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
FTII छात्रों के साथ टीम की तरह काम करुंगा : अनुपम खेरअनुपम खेर।

मेलबर्न (भाषा)। फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के हाल ही में नये अध्यक्ष नियुक्ति किये गये प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि वह छात्रों के साथ काम करने को तैयार हैं और कोई भी कदम उठाने से पहले उन्हें सुनना चाहते हैं। खेर ने कहा है कि वह क्या क्या करने जा रहे हैं उसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि एक अभिनेता के रुप में अपना अनुभव साझा करके छात्रों को प्रेरित करुंगा। खेर ने बताया, ''मैं अनुपम खेर होने का बोझ नहीं उठाना चाहता हूं। मैं छात्रों से बात करुंगा और उनके साथ काम करुंगा।'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उन्हें (छात्रों को) विश्व सिनेमा की व्यापक जानकारी देना और प्रेरित करना महत्वपूर्ण है। आप अपनी कहानी कह कर कभी-कभार उन्हें प्रेरित कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें- सिडनी में विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे अनुपम खेर, शबाना आजमी

अभिनेता ने कहा कि उनकी कहानियां न केवल उनकी जीत की है बल्कि उनकी हार और असफलताओं की भी है। उन्होंने कहा, ''मैं अपनी सफलता और अपनी असफलता का योग हूं। मुंबई की सड़कों पर गुजरे मेरे दिन भी मेरे ज्ञान का एक हिस्सा हैं जो छात्रों के साथ साझा कर रहा हूं।''

ये भी पढ़ें- थियेटर के शौक ने पहुंचा दिया बॉलीवुड तक: आलोक पांडे

खेर इस समय अपनी नई पुस्तक लेसन्स लाइफ टाउट मी अननोइंगली पर काम कर रहे हैं। यह पुस्तक अगले साल अप्रैल में सामने आएगी। वह अमेरिकी-आस्ट्रेलियाई फिल्म निर्देशक एंथनी मारास की फिल्म होटल मुंबई में नजर आएंगे। यह फिल्म 2009 में आयी डक्यूमेंटरी सरवाइविंग मुंबई पर आधारित है जिसमें 2008 में मुंबई में ताज महल पैलेस होटल पर हुये हमले के बारे में बताया गया है।

ये भी पढ़ें- कविताएं हमारे आसपास तैर रही हैं : गुलजार

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.