रहमान ने फिर से गढ़ा अपना मशहूर गीत ‘उर्वशी’
Sanjay Srivastava 6 Jan 2017 2:53 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपने मशहूर गीत ‘उर्वशी उर्वशी' को फिर से गढ़ा है, इसके नए शब्द क्राउड सोर्स किए गए है।
संगीतकार ने हाल ही में ट्विटर के जरिए गीत के शब्द क्राउड सोर्स (व्यापक लोगों से लिए गए) किए, जिसके बाद एकदम नया गीत उभरकर आया, जिसमें नोटबंदी औैर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र है।
पुराना मशहूर गीत ‘उर्वशी उर्वशी' सुन कुछ यादें ताजा कर लें.......
रहमान ने एक बयान में कहा, ‘‘कला के बारे में सबसे सुंदर बात यह है कि इसका ताल्लुक सभी से है और क्राउड सोर्सिंग नए श्रोताओं से जुड़ने का एक बढ़िया तरीका है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह एक शानदार अनुभव है, हमें कुछ दिलचस्प सामग्री मिली है जिसमें हाल के घटनाक्रमों का जिक्र है. यह मूल गीत जैसा ही बढ़िया है।'' गीत ‘उर्वशी उर्वशी' 1994 में आयी तमिल फिल्म ‘कधालन' का है। रहमान का आज जन्मदिन है।
More Stories