फिल्म ‘2.0’ का पोस्टर रिलीज
Sanjay Srivastava 21 Nov 2016 11:39 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत की मुख्य भूमिका व खलनायक की भूमिका अदा कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म '2.0' का पहला पोस्टर जारी किया गया।
ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में क्रो मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गलत प्रयोग का परिणाम है।
इस फिल्म में अक्षय खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया।
लायसा प्रोडक्शन्स के अनुसार, इस किरदार के लिए अक्षय के मेकअप में छह घंटे का समय लगा।उन्होंने कहा, "हर दिन अक्षय को छह घंटे पहले आना होता था, ताकि वह समय पर तैयार हो सकें।"
इस फिल्म को 350 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। इसमें रजनीकांत को एक बार फिर वैज्ञानिक वसीगरम की भूमिका में देखा जाएगा। अक्षय के किरदार का नाम रिचर्ड होगा।
एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
More Stories