‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ महज टाइमपास फिल्म नहीं है: वरुण धवन
Sanjay Srivastava 12 March 2017 6:00 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता वरुण धवन (29 वर्ष) के अनुसार उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को महज टाइमपास फिल्म की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।
वरुण धवन ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महज एक टाइमपास फिल्म नहीं है, इसमें एक संदेश छिपा हुआ है और सबसे अच्छी बात है कि लोगों ने इसका निहितार्थ निकाला है, समालोचकों ने फिल्म को पसंद किया है और लोगों को भी यह फिल्म खूब लुभा रही है।''
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि परीक्षाओं के समय इतनी बड़ी संख्या में लोग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म देखने जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग यह फिल्म देखने जा रहे हैं और यह शानदार है, फिल्म के अच्छे प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं।''
इस रविवार को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 27 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
More Stories