प्रभास के जन्मदिन पर ‘साहो’ की पहली झलक जारी
गाँव कनेक्शन 23 Oct 2017 2:37 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। 'बाहुबली' के अभिनेता प्रभास ने सोमवार को अपने 38वें जन्मदिन के मौके पर अपनी बहुभाषी फिल्म 'साहो' की पहली झलक जारी कर अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया है।
प्रभास ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया, "शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। पेश है 'साहो' की झलक, खासतौर पर आपके लिए।" फिल्म 'साहो' के इस पहले पोस्टर में प्रभास मुंह पर नकाब बांधे नजर आ रहे हैं। पोस्टर की पृष्ठभूमि में गगनचुंबी इमारतें और अपराध के किसी दृश्य जैसा आभास नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- थियेटर के शौक ने पहुंचा दिया बॉलीवुड तक: आलोक पांडे
'बाहुबली' के निर्माताओं ने 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' का पहला पोस्टर भी प्रभास के जन्मदिन के मौके पर ही जारी किया था। सुजीत सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी। इसकी शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों में एस साथ हो रही है। यूवी क्रिएशंस की प्रोडक्शन 'साहो' वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लोय ने दिया है और इसका गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
ये भी पढ़ें-
कविताएं हमारे आसपास तैर रही हैं : गुलजार
जन्मदिन विशेष: जब एक फिल्म मेकर ने हेमा मालिनी से कहा था - आपमें स्टार अपील नहीं है
रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म के लिए रणवीर अगले साल से शुरु करेंगे काम
More Stories