फिल्म ‘न्यूटन’ ने ‘बर्लिन फिल्म महोत्सव’ में कला सिनेमा का जीता सम्मान

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   19 Feb 2017 5:16 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फिल्म ‘न्यूटन’ ने ‘बर्लिन फिल्म महोत्सव’ में कला सिनेमा का  जीता सम्मानराजकुमार राव।

मुंबई (भाषा)। राजकुमार राव और अंजलि पाटिल अभिनीत राजनीतिक व्यंग्यात्मक फिल्म ‘न्यूटन' ने 67वें बर्लिन फिल्म महोत्सव में अपने वर्ल्ड प्रीमियर पर उसके फोरम खंड में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमा (सीआईसीएई) पुरस्कार जीता है।

राव ने ट्विटर पर इस खबर को साझा कर अमित मासुरकर निर्देशित इस फिल्म की पूरी टीम को बधाई दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसे बताते हुए काफी खुशी हो रही कि ‘न्यूटन' ने बर्लिन के फोरम सेक्शन में कला सिनेमा का पुरस्कार जीत लिया है, पूरी टीम को बधाई।''

इस फिल्म की कहानी मध्य भारत के एक संघर्षपूर्ण जंगल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक नौसिखिये क्लर्क के ईदगिर्द घूमती है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करता है, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी है। 2014 में आई फिल्म ‘‘सुलेमानी कीडा'' से प्रसिद्धि पाने वाले निर्देशक अमित मासुरकर ने इससे पहले बताया कि उन्हें लगा कि सिर्फ राव ही इस किरदार के साथ न्याय कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजकुमार बहुत ही समर्पित इंसान है, वह आपके साथ सौ फीसदी ऊर्जा के साथ काम करता है और मैं उनके साथ और फिल्मों में काम करना पसंद करूंगा। अमित ने इसकी भी पुष्टि किया कि यह फिल्म 2017 के मध्य में रिलीज होगी। इस फिल्म महोत्सव के फोरम खंड में 43 फिल्मों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसका समापन रविवार को हो गया।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.