दीपिका पादुकोण ने एक रात में शूट किया ‘राबता’ का टाइटल ट्रैक
Sanjay Srivastava 28 April 2017 3:43 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'राबता' का टाइटल ट्रैक एक रात में शूट किया। इस फिल्म के निर्देशक दिनेश विजान ने दीपिका को मैसेज भेजकर पूछा था कि क्या वह उनकी फिल्म के टाइटल ट्रैक को शूट कर सकती हैं? अभिनेत्री तुरंत राजी हो गईं।
विजान ने एक बयान में कहा, "दीपिका छोटी-छोटी बातों पर भी बहुत ध्यान देती हैं और यह बड़ा फर्क पैदा करता है। वह मेरे साथ कुछ समय गाने की बारीकियों और भावों को समझन के लिए बैठीं। इसके बाद यह तुरंत शूट हुआ।"
उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि उन्होंने मेरी फिल्म के लिए टाइटल ट्रैक शूट किया। मैं महसूस करता हूं कि वह मेरे लिए शुभ हैं।" विजान और दीपिका ने इससे पहले 'लव आज कल' और 'कॉकटेल' में काम किया है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
अभिनेत्री सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन अभिनीत 'राबता' 9 जून को रिलीज होने जा रही है।
More Stories