मैंने सभी नियमों को तोड़ा है और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी : गौहर खान
Sanjay Srivastava 21 April 2017 2:10 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस विजेता गौहर खान का कहना है कि उन्हें कई चीजें न करने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने मन मुताबिक काम किया है और आगे भी ऐसा ही करती रहेंगी।
गौहर ने गुरुवार को अपनी फिल्म 'बेगमजान' की सफलता को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लोगों ने मुझसे कहा था कि अगर मैं केवल गानों में ही काम करती रहूंगी तो मुझ पर आइटम गर्ल होने का ठप्पा लग जाएगा, लेकिन मैंने सभी नियमों को तोड़ा है और मैं आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।"
गौहर ने आगे कहा, "आप कोई सपना देखने की हिम्मत करते हैं और अगर आप उसमें विश्वास रखते हैं तो आप उसे जरूर पूरा कर सकते हैं।"
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
गौहर खान की फिल्म 'बेगमजान' 14 अप्रैल को रिलीज हुई और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। गौहर इससे पहले 'इश्कजादे', 'रॉकेट सिंह' और 'फीवर' में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 7' भी जीता था।
More Stories