अक्षय की मौजूदगी में मेरा काम नजरअंदाज नहीं हुआ : हुमा कुरैशी
Sanjay Srivastava 8 Feb 2017 1:50 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)| आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में अभिनेता अक्षय कुमार की सह-अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि अक्षय जैसे बड़े अभिनेता के सामने उनका काम नजरअंदाज हो जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या अक्षय की मौजूदगी में उन्हें उपेक्षित महसूस हुआ, हुमा ने कहा, "मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि मेरा काम नजरअंदाज हुआ है।"
वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित अक्षय ने इस पर कहा, "मैं अभिनेत्रियों को नजरअंदाज कैसे कर सकता हूं? क्या मैंने 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3' में अपनी अभिनेत्रियों को नजरअंदाज किया, जबकि 'हाउसफुल 3' में 3 अभिनेत्रियां थीं।"
उन्होंने कहा, "बल्कि मैंने 'जॉली एलएलबी 2' में हुमा के लिए शॉट्स बनाए, उनके लिए खाना बनाया।" उन्होंने बताया कि अक्षय के साथ काम करते हुए उन्होंने कोई दवाब महसूस नहीं किया।
हुमा ने कहा, "मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि अक्षय की वजह से मुझे नजरअंदाज किया जा रहा हो। मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं। 'एयरलिफ्ट' मेरी पसंदीदा है।"
'जॉली एलएलबी 2' शुक्रवार को रिलीज होगी।
More Stories