बांग्लादेश में बैन फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेस’ का इरफान ने जारी किया पहला पोस्टर
Sanjay Srivastava 23 Feb 2017 6:05 PM GMT

मुंबई (भाषा)। इरफान खान ने अपनी फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेस' अथवा ‘डूब' का आज पहला पोस्टर जारी किया, बांग्लादेश में इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इरफान ने न सिर्फ इस फिल्म में अभिनय किया बल्कि वह इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं। इरफान ने बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पोस्टर जारी कर ट्वीट ट किया ,‘‘ डूब का पोस्टर यहां हैं...मुस्तफा सरवर फारखी...'' पोस्टर में एक पर्वत का दृश्य है जिसमें कहीं हरियाली है और उस कैनवास पर इरफान का चेहरा दिखाई दे रहा है।
इस फिल्म में इरफान एक ऐसे फिल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी पत्नी को छोड़ कर उस अभिनेत्री से शादी कर लेता है जो बचपन में उसकी बेटी के साथ स्कूल में पढ़ती थी।
बांग्लादेश में यह अफवाह है कि यह फिल्म दिवंगत लेखक और फिल्मकार हूंमायु अहमद के जीवन पर आधारित है। फारखी ने इन आरोपों से इनकार किया और वह मामले को अदालत में ले गए हैं।
More Stories