‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में ‘फिर भी तुमको चाहूंगी’ गाती दिखेंगी श्रद्धा कपूर
Sanjay Srivastava 7 May 2017 1:02 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। मोहित सूरी की आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में श्रद्धा कपूूर एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरती नजर आएंगी। फिल्म के लोकप्रिय गीत 'फिर भी तुमको चाहूंगी' के साथ श्रद्धा दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
अरिजीत सिंह और मिथुन द्वारा गाए इस ब्लॉकबस्टर गीत को अब श्रद्धा अपनी आवाज में पेश करेंगी। श्रद्धा की गायिकी का सफर मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' के माध्यम से हुआ था, जब श्रद्धा ने गीत 'गलियां' गा कर सबको मंत्रमुक्त कर दिया था।
हाल ही में जारी हुए फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के तीनों गीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहे है और ऐसे में श्रद्धा की आवाज में यह गाना किसी अमूल्य तोहफे से कम नहीं होगा। 'फिर भी तुमको चाहूंगा' एक स्लो रोमांटिक गीत है, यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।
Next Story
More Stories