रईस के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस’ के घर में सलमान के संग नजर आएंगे शाहरुख
Sanjay Srivastava 10 Jan 2017 5:20 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| अपनी आगामी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान रियलिटी शो 'बिग बॉस' में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे।
'बिग बॉस' के नए प्रोमो में अभिनेता सलमान खान काली पठानी पहने हुए 'रईस' के संवाद 'अम्मीजान कहती थी' बोलते हुए नजर आ रहे हैं।सलमान प्रोमो में 'रईस' के संवाद अम्मीजान, मां, मैया, माता बोलने की कोशिश करते हैं तभी शाहरुख फिल्म का यह संवाद बोलते हुए एंट्री करते हैं।
प्रोमो के आखिर में शाहरुख ने अपना लोकप्रिय संवाद 'आ रहा हूं' कह दर्शको में और उत्सुकता पैदा कर दी। 'बिग बॉस' का यह एपिसोड 20 जनवरी को प्रसारित होगा।
Next Story
More Stories