रजनीकांत ने ठुकरा दिया आमिर का प्रस्ताव?
Sanjay Srivastava 9 Dec 2016 3:16 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| इस बात की चर्चा है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने कुश्ती पर आधारित फिल्म 'दंगल' में आमिर खान के किरदार को तमिल में डब करने से मना कर दिया है।
कहा जा रहा है कि यह अनुरोध खुद आमिर ने किया था। रजनीकांत के एक करीबी सूत्र ने बताया, "आमिर ने रजनीकांत सर के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की और उन्होंने 'दंगल' में अपने किरदार को तमिल संस्करण में डब करने का अनुरोध किया। हालांकि रजनी सर को फिल्म बहुत पसंद आई लेकिन डबिंग के लिए उन्होंने विनम्रता के साथ मना कर दिया।"
नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'दंगल' महावीर सिंह फोगट की बायोपिक है, जो अपनी बेटियों गीता फोगट और बबिता कुमारी को कुश्ती सिखाते हैं। गीता और बबिता ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता था।
आमिर खान, वॉल्ट डिज्नी पिक्च र्स और यूटीवी मोशन पिक्च र्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होगी।
More Stories