दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   18 May 2017 11:21 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन  दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेत्री रीमा लागू।

मुंबई (आईएएनएस)। दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, रीमा (59 वर्ष) ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में आखिरी सांस ली। उन्हें बुधवार आधी रात को यहां भर्ती कराया गया था।

रीमा का पति विवेक लागू से तलाक हो गया था और उनकी एक बेटी मृणमयी लागू (35 वर्ष) है जो फिल्म एवं थिएटर कलाकार है। रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर आधुनिक एवं समझदार मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रीमा ने 'हम आपके हैं कौन', 'आशिकी', 'कुछ कुछ होता है', 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'कल हो ना हो', 'वास्तव', 'साजन', 'रंगीला' और 'क्या कहना' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने छोटे पर्दे पर 'खानदान', 'श्रीमान, श्रीमती', 'तू तू, मैं मैं', 'दो और दो पांच' धारावाहिकों में काम किया है। वह फिलहाल, स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे महेश भट्ट के धारावाहिक 'नामकरण' में काम कर रही थीं।

रीमा ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 'घर तिघांचे हावे', 'चल आताप लवकार', 'झाले मोकले आकाश', 'तो एक क्षण', 'पुरूष बुलंद' और 'विथो रखूमई' शामिल हैं। पारिवारिक सूत्रों ने संकेत दिए कि रीमा का अंतिम संस्कार गुरुवार को अंधेरी पश्चिम स्थित उनके घर के पास किया जा सकता है।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.