राज कपूर पर अगर बायोपिक बनी तो कहानी से पूरी सावधानी बरती जाएगी : ऋषि कपूर
Sanjay Srivastava 9 Sep 2017 4:29 PM GMT

मुंबई (भाषा)। मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि अगर उनके पिता एवं जाने माने फिल्मकार राज कपूर पर बायोपिक बनी तो परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि उसे सनसनीखेज बनाए बिना सच्चे अर्थों में बयां किया जाए।
अभिनेता ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि आज की पीढ़ी राज कपूर की निजी एवं पेशेवर जिंदगी के बारे में जानने को इच्छुक है लेकिन अगर बायोपिक बनी तो कहानी के साथ पूरी सावधानी बरती जाएगी।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
ऋषि कपूर ने एक साक्षात्कार में कहा, ' 'हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते, जिससे फिल्म जगत के किसी भी परिवार को ठेस पहुंचे। ' ' उन्होंने कहा, ' 'कई रिश्ते थे जिनका मैंने अपनी पुस्तक में उल्लेख किया था। आप उससे किसी भी तरह इनकार नहीं कर सकते, तो फिर ऐसा करना ही क्यों। मैं न किसी की भावनाओं को आहत करना चाहता हूं और न कोई बखेडा खड़ा करना चाहता हूं। हम उसे सनसनीखेज नहीं बनाना चाहते। हम चाहते हैं कि लोग उनकी बायोपिक के जरिए असली राज कपूर को जाने। ' '
More Stories