मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया
Sanjay Srivastava 20 Dec 2016 12:14 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर (36 वर्ष) के घर एक बेटे ने जन्म लिया है। करीना ने मंगलवार सुबह अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटे को जन्म दिया है। सैफ और करीना ने एक साझा बयान में कहा, ‘‘ हम 20 दिसंबर 2016 को अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म की खुशखबरी बांटते हुए बेहद खुश हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘ हम मीडिया का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने पिछल नौ माह में हमें समझा और हमारे साथ सहयोग किया। हम खासतौर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें लगातार प्यार दिया।''
एक सूत्र ने बताया कि करीना ने मंगलवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ से शादी की थी। इससे पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हो चुकी है, जिससे उनके दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं।
करीना और सैफ ने एक साथ 'टशन', 'कुर्बान', 'एजेंट विनोद', 'एलओसी कारगिल' और 'ओमकारा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ से शादी की थी।
More Stories