‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी, फिल्म दुनिया को दिखाने के लिए बेताब कबीर खान
Sanjay Srivastava 8 Feb 2017 12:01 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| फिल्मकार कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभिनेता सलमान खान के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म है और निर्देशक दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए बेताब हैं।
कबीर खान ने मंगलवार को ट्वीट किया, "एक साथ काम करने का हमारा तीसरा सफर खत्म हुआ..अब मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा।" उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा की, जिसमें दोनों (कबीर-सलमान) एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग सोमवार को पूरी हो गई।
फिल्म में सलमान के अभिनय के बारे में निर्देशक ने बताया कि लोगों को 'ट्यूबलाइट' में सलमान अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के मुकाबले इस फिल्म में उनका अभिनय पांच गुना ज्यादा बेहतर है।
दर्शकों को सलमान का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा। दोनों फिल्म 'एक था टाइगर' (2012), और 'बजरंगी भाईजान' (2015) में साथ काम कर चुके हैं।
More Stories