ऑस्कर अगर एक बेंचमार्क नहीं तो प्रेरणा जरूर : शाहरुख खान
Sanjay Srivastava 22 Dec 2016 6:56 PM GMT

मुंबई (भाषा)। सुपरस्टार शाहरुख खान ने प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर भारतीय सिनेमा में भी वैसे ही पुरस्कार शुरू करने का विचार रखते हुए कहा कि ऑस्कर प्रेरणादायक है एक बेंचमार्क नहीं।
शाहरुख ने कहा, ‘‘ जब आप ऑस्कर जैसे पुरस्कार के बारे में बात करते हैं तो वह एक बेंचमार्क नहीं तो प्रेरणादायक जरुर है।'' बालीवुड के लिए ऑस्कर के एकमात्र बेंचमार्क होने के सवाल पर शाहरुख ने कहा, ‘‘ वह (ऑस्कर) काफी साल से आयोजित किए जा रह हैं, उन्होंने एक अकादमी का गठन भी किया है, हर कोई उसे पाना चाहता है बल्कि केवल उसे ही नहीं गोल्डन ग्लोब, बाफटा को भी लेकिन ऑस्कर सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक देखे जाने वाले पुरस्कार है।''
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम भारतीय सिनेमा के लिए ऐसा कुछ कर पाए तो काफी अच्छा होगा। वहां से प्रेरणा लेना अच्छी बात है लेकिन मुझे यह नहीं लगता कि वह एक बेंचमार्क है बल्कि हमें खुद एक बेंचमार्क कायम करना चाहिए।''
More Stories