तस्वीर न खींचे जाने पर गुस्सा हो जाता है अबराम : शाहरुख
Sanjay Srivastava 26 Jan 2017 4:34 PM GMT

मुंबई (भाषा)। बालीवुड में भले ही शाहरुख खान (51 वर्ष) का सिक्का चलता है लेकिन उनके सबसे छोटे साहबजादे अबराम आजकल ऑनलाइन सनसनी बने हुए हैं। शाहरुख बताने हैं कि अबराम उनकी खींची जाने वाली हर तस्वीर का हिस्सा बनना चाहता है। शाहरुख ने बताया कि अबराम उनकी टीम के हर सदस्य से तो घुलमिल गया ही है वो प्रशंसकों को भी हाथ हिलाकर अभिवादन करता है।
अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मीडिया समेत हर कोई उसके प्रति बेहद नर्मदिल है, इस साल वो मेरे साथ काफी रहा इसलिए मेरी टीम के लोगों से भी बेहद घुलमिल गया। इम्तियाज अली की फिल्म के लिए हम दो-तीन महीने बाहर थे, इसलिए वो मेरे आस-पास के सभी लोगों को अच्छी तरह जान गया। वो हर किसी का हाथ हिलाकर अभिवादन करता है।''
उन्होंने हाल ही में दुबई से लौटने के दौरान का एक वाकया बताया कि उनकी जो भी तस्वीर ली जा रही थी अबराम उन सभी का हिस्सा बनना चाहता था। ‘‘मैं एयरपोर्ट पर था, हम दुबई से वापस लौट रहे थे, ऐसे में बहुत से लोग मेरी तस्वीर ले रहे थे। इसलिए मैंने कहा, मुझे यहां खड़े होने दो, तस्वीरें खिंचवाने का सिलसिला खत्म होने दो और हम विमान में बैठें लेकिन वो हर तस्वीर का हिस्सा बनना चाहता था।''
हाल ही मैं अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली तक का सफर ट्रेन से तय करने वाले शाहरुख ने कहा कि अगर इस दौरान अबराम उनके साथ होता तो मजा आता। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ये कितना असुविधाजनक होता लेकिन मुझे अबराम को साथ ले जाकर मजा आता। उसने कभी ट्रेन में सफर नहीं किया, वो काफी मस्ती करता। वो मुझे परेशान नहीं करता।''
More Stories