इंदिरा गांधी की बायोपिक करना चाहती हैं विद्या बालन
Sanjay Srivastava 19 Nov 2016 2:10 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)| डर्टी पिक्चर फेम अदाकारा विद्या बालन की इच्छा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित भूमिका को निभाएं।
अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी, संगीत गायन क्षेत्र की मशहूर हस्ती एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पर आधारित भूमिका निभाना चाहती हैं।
मैं मीना कुमारी पर बायोपिक करना चाहती हूं। मुझे ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद इस पर फिल्म का प्रस्ताव मिला था। लेकिन मुझे दुख है कि तब मैं वह नहीं कर पाई।विद्या बालन अदाकारा (‘सोसायटी’ के नवंबर संस्करण के लॉन्च के मौके पर)
विद्या ने कहा, "मैं इंदिरा गांधी पर भी बायोपिक करना चाहती हूं, लेकिन हमें इसके लिए मंजूरी मिलनी चाहिए, ताकि फिल्म रिलीज हो पाए। साथ ही मैं शास्त्रीय संगीत गायिका एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी की भूमिका भी निभाना चाहती हूं।"
विद्या अपनी आगामी फिल्म 'कहानी 2' में दुर्गा रानी सिंह की भूमिका में नजर आएंगी।
विद्या ने कहा, "मुझे लगता है कि हममें से हर कोई जटिल है। एक कलाकार के तौर पर आप लोगों को बेहतर समझ पाते हैं, क्योंकि आपको लोगों और उनके व्यवहार के बार में समझ हासिल होती है।"
More Stories