भारतीय फिल्मों के इतिहास के दस्तावेजीकरण की जरूरत: अमिताभ बच्चन
गाँव कनेक्शन 29 Jan 2017 5:19 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अब समय आ गया है जब भारतीय फिल्मों के इतिहास को संजोया जाए और इसका दस्तावेजीकरण किया जाए।
अपने ब्लॉग पर 74 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने लिखा कि इस ओर हमें आज नहीं तो कल ध्यान देना ही होगा। उन्होंने लिखा, ‘‘फिल्मों के इतिहास को इसकी शुरुआत से संजोए जाने और दस्तावेजों में दर्ज किए जाने की जरुरत है... इस नेक काम को अविलंब और पूरी गंभीरता से किया जाना चाहिए।''
फिल्म ‘दीवार' को सबसे अच्छी तरह लिखी गई पटकथाओं में से एक बताते हुए बिग बी ने कहा कि हाल ही में उन्होंने सलीम जावेद के साथ वर्ष 1975 में आई इस फिल्म के विभिन्न पहलुओं को प्रिंट माध्यम में दर्ज करने के बारे में चर्चा की थी।
Next Story
More Stories