पिंक के राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुश तापसी पन्नू ने कहा, मुझे हमेशा से विश्वास था

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   7 April 2017 4:29 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पिंक के राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुश तापसी पन्नू ने कहा, मुझे हमेशा से विश्वास थाफिल्म ‘पिंक’ में सराहनीय प्रस्तुति देने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू।

मुंबई (आईएएनएस)। 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुनी गई फिल्म 'पिंक' में सराहनीय प्रस्तुति देने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि उन्हें हमेशा से फिल्म की सामर्थ्य पर विश्वास था।

तापसी ने एक बयान में कहा, "मेरा हमेशा से मानना था कि यह फिल्म इस दुनिया में हरसंभव पहचान को जीतने की क्षमता रखती है और मैं खुश हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार ने मेरे इस विश्वास की पुष्टि कर दी। एक खूबसूरत टीम का प्रयास जिसकी सराहना की गई। फिल्म हमेशा मेरी यादों में रहेगी।"

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म शुजित सरकार द्वारा निर्मित है। इसमें महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मुद्दे को उठाया गया है। उन्होंने कहा, "कलाकार के रूप में, यह फिल्म मुझे अधिक ऊंचाई तक ले गई और व्यक्ति के रूप में इसने मेरे फैसलों में मेरे विश्वास को दृढ़ बनाया।"

अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म अदालती कार्रवाई पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि आज की महिलाएं क्या करना पसंद करती हैं और उनकी इस पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए। फिल्म 'पिंक' में कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियंग और पीयूष मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.