अवसाद से अभी नहीं उबरी : दीपिका पादुकोण

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   5 Oct 2017 6:11 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अवसाद से अभी नहीं उबरी : दीपिका पादुकोणअभिनेत्री दीपिका पादुकोण।

नई दिल्ली (भाषा)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आज कहा कि बीते समय में अवसाद के साथ उनकी जंग का अनुभव उनके लिए इतना खराब रहा है कि उन्हें यह डर सताता रहता है कि वह फिर इसकी चपेट में ना आ जाएं।

यहां भारत आर्थिक सम्मेलन में मानसिक रोग से जुड़ी धारणा के बारे में बातचीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (31 वर्ष ) ने यह कहा। दीपिका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं यह कह सकती हूं कि मैं इससे (अवसाद से) पूरी तरह उबर चुकी हूं। मेरे दिलोदिमाग में यह डर हमेशा बना रहता है कि मैं फिर से इसकी चपेट में आ जाऊंगी क्योंकि मेरे लिए यह अनुभव बहुत ही खराब रहा है।

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उनसे पूछा गया कि अपने अवसाद के बारे में खुलकर बोलने से क्या उन्हें कोई नुकसान उठाना पड़ा? इस पर दीपिका ने कहा कि इस बारे में वह निश्चित तौर पर तो कुछ नहीं कह सकती लेकिन हो सकता है कि कुछ निर्माता इस वजह से उनके पास ना आए हों।

दीपिका ने देशभर के स्कूलों के पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय को शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि इस तरह इससे जुडी भ्रामक धारणा को दूर किया जा सकेगा।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.