गोवा में आईएफएफआई में मिलेगा अमिताभ बच्चन को पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का सम्मान
Sanjay Srivastava 15 Nov 2017 11:31 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन को आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में साल की शख्सियत (पर्सनालिटी ऑफ द ईयर) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह गोवा में होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
लगभग पांच दशक के फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन (75 वर्ष) ने 190 से अधिक फिल्मों में काम किया है. वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं. उन्होंने 15 फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
आईएफएफआई का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा जिसमें उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। आईएफएफआई की स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी। इसे एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में से एक माना जाता है।
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories