गायक जस्टिन बीबर की दीवानी दिशा पटानी ने कहा, स्कूल में ‘बेबी’ गाने पर खूब नाचती थी
Sanjay Srivastava 21 April 2017 2:24 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि वह गायक जस्टिन बीबर की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और स्कूल के दिनों में वह बीबर के 'बेबी' गाने पर बहुत थिरकती थीं। बीबर भारत दौरे पर मुंबई आने वाले हैं।
दिशा पटानी ने कहा, "यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है कि बीबर भारत आ रहे हैं। मैं लंबे समय से उनके गानों को सुनती और उन पर थिरकती रही हूं। मुझे याद है कि जब मैं स्कूल में थी तो मैं 'बेबी' गाने पर नाचती थी।"
फिल्म 'एम.एस. धोनी : अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आ चुकीं दिशा ने गुरुवार को यूरोपीय फैशन ब्रांड 'ओनली' द्वारा 'ओनलीफॉरबीबर' शीर्षक से सीमित संस्करण का अनावरण किया।
यह ब्रांड जस्टिन बीबर के ‘पर्पस वर्ल्ड टूर इंडिया 2017’ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि इसके जरि, बीबर के प्रशंसक उनके प्रति अपना स्नेह और प्यार जता पाएं।
यह पूछने पर कि क्या दिशा ने बीबर के शो के टिकट खरीदें हैं? उन्होंने कहा, "मैं इंतजार कर रही हूं। मैं एंट्री पास लेने की कोशिश कर रही हूं।"
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
गौरतलब है कि बीबर अपने 'पर्पस व्लर्ड टूर' के तहत 10 मई को मुंबई के डी.वाई.पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे।
More Stories