मेरी शादी एक नॉन स्टॉप पार्टी की तरह होगी : रणवीर सिंह
Sanjay Srivastava 24 Nov 2016 1:39 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। अभिनेता रणवीर सिंह (31 वर्ष) अपने जीवन के एक मुकाम पर शादी करने को लेकर हमेशा अपने विचार जाहिर करते रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपने सभी प्रियजनों की मौजूदगी में किसी द्वीप पर शादी करना पसंद करेंगे।
‘ब्रेफ्रिके' की अपनी सह-अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ अभिनेता रणवीर सिंह ने कल भांगडा विवाह गीत ‘खुलके ढुलके' गीत लांच किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी शादी की पार्टी नॉन स्टॉप चलती रहे।
मेरी शादी एक नॉन स्टॉप पार्टी की तरह होगी। मैं चाहता हूं कि लोग खूब मस्ती करें। अगर उस समय मेरे पास पर्याप्त धन हुआ तो मैं एक द्वीप पर शादी करना चाहूंगा। मैं जबर्दस्त पार्टी करना चाहूंगा जहां हर कोई थिरक सके।रणवीर सिंह अभिनेता
आदित्य चोपडा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है और रणवीर का कहना है कि एक पीरियड फिल्म के मुकाबले रोमांटिक फिल्म में काम करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। ‘ब्रेफिके' फिल्म नौ दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
Next Story
More Stories