मेरे और सलमान के बीच कोई समस्या नहीं :संजय दत्त
गाँव कनेक्शन 4 March 2017 5:05 PM GMT

आगरा (भाषा)। अभिनेता संजय दत्त ने सलमान खान के साथ मनमुटाव की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि उनके और ‘सुल्तान' स्टार के बीच सबकुछ ठीक है।
खबरों के मुताबिक दत्त को वर्ड एसोसिएशन गेम में एक शब्द में सलमान खान के बारे में बताने को कहा गया था और उन्होंने इसके लिए ‘एरोंगेंट' यानी अहंकारी शब्द का इस्तेमाल किया।
जब दत्त से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरे और सलमान के बीच मनमुटाव नहीं है और अहंकारी होने में कुछ भी गलत नहीं है। ‘अहंकारी' बुरा शब्द नहीं है, यह एक भाव है। मैं अहंकारी हो सकता हूं और मैं प्यारा अहंकारी भी हो सकता हूं।'' दोनों ही अभिनेताओं ने ‘साजन', ‘चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों को अच्छा दोस्त माना जाता है।
दत्त यहां शहर में अपनी आनेवाली फिल्म ‘भूमि' की शूटिंग के लिए आए हुए थे। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी भी उनके साथ हैं।
More Stories