कलाकार बनना आसान नहीं: संजय दत्त
गाँव कनेक्शन 4 March 2017 11:42 AM GMT

आगरा (आईएएनएस)। अभिनेता संजय दत्त ने कभी नहीं चाहा कि उनकी बेटी त्रिशला अभिनय की दुनिया में कदम रखें। इसकी वजह यह रही है कि वह इसे एक मुश्किल काम मानते हैं। संजय से जब पूछा गया कि वह अपनी बेटी त्रिशला और पर्दे पर उनकी बेटी की भूमिका निभा रहीं अदिति राव हैदरी में क्या समानता देखते हैं तो उन्होंने कहा, ''त्रिशला अभिनेत्री बनना चाहती थी और मैं उसकी टांगे तोड़ देना चाहता था, जो मैं यहां (फिल्म 'भूमि' में) नहीं कर रहा हूं।''
उन्होंने बताया कि अमेरिका में त्रिशला को कॉलेज में पढ़ाई कराने के लिए उन्होंने अपना काफी समय और ऊर्जा खर्च किया और वह अच्छा कर रही हैं। अभिनेता के मुताबिक, ''सबसे पहले मैंने उसे एक बढ़िया कॉलेज, क्रिमिनल कॉलेज ऑफ जस्टिस में दाखिला दिलाने के लिए काफी समय और ऊर्जा लगाया और उसने पढ़ाई में अच्छा किया। उसने फोरेसिंक साइंस में डिग्री ली है। वह एफबीआई के साथ काम करती है और फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई भी कर रही है।''
संजय कहते हैं, ''एक कलाकार बनना इतना आसान नहीं है, यह आसान और चकाचौंध से भरा दिखता है, लेकिन यह एक मुश्किल काम है।'' अभिनेता फिलहाल उमंग कुमार निर्देशित फिल्म 'भूमि' की यहां शूटिंग कर रहे हैं, जो बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है।
More Stories