पैडमैन, पद्मावती एक साथ होंगी रिलीज : अक्षय को आशा दोनों फिल्में करेंगी अच्छी कमायी
गाँव कनेक्शन 8 Jan 2018 4:03 PM GMT

मुंबई (भाषा)। संजय लीला भंसाली की पद्मावती और अक्षय कुमार की पैडमैन एक ही दिन रिलीज होने वाली है, लेकिन अभिनेता को आशा है कि छुट्टियों के दौरान दोनों फिल्में अच्छा व्यवसाय करेंगी।
विवादों के कारण तय कार्यक्रम के अनुसार, एक दिसंबर को रिलीज नहीं हो सकी पद्मावती को सेंसर बोर्ड की अनुमति मिल गयी है और यह 25 जनवरी को रिलीज हो सकती। आर. बाल्कि निर्देशित फिल्म पैडमैन भी इसी दिन रिलीज होनी है।
ये भी पढ़ें- जानिए क्या है गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार, जिसमें भारतीय मूल के अंसारी बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए का प्रमाण पत्र दिया है तथा इसका नाम बदलकर उसे पद्मावत करने सहित कुछ और बदलाव की सलाह दी है। दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने के बारे में पूछने पर पर अक्षय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ''यह स्पर्धा की बात नहीं है, यह बड़ा दिन है, बड़ा सप्ताह है, इसलिए सभी फिल्में साथ में रिलीज हो सकती हैं। दोनों फिल्में उस दिन रिलीज हो सकती हैं।''
More Stories