बॉलीवुड में भी हैं मजबूत महिलाओं को दबाने वाले लोग : सोनाक्षी
गाँव कनेक्शन 15 April 2017 5:04 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि फिल्म उद्योग में ऐसे लोग हैं जो स्वतंत्र राय रखने वाली महिलाओं को दबाते हैं और वे ऐसे लोगों से कैसे निपटती हैं, ये उनपर निर्भर करता है।
‘दबंग' स्टार से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड बेबाक होकर अपनी राय रखने वाली मजबूत महिलाओं को स्वीकार करता है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं, ऐसा नहीं है। ऐसे लोग हैं जो अपनी अहमियत को दिखलाने और राय रखने वालों को दबाने की कोशिश करते हैं। सोनाक्षी ने कहा, ऐसा सिर्फ हमारे नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में है। मेरे ख्याल से यह मजबूत ख्याल रखने वाली स्वतंत्र महिला पर निर्भर करता है कि वे ऐसे लोगों से कैसे निपटती हैं।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
अपनी अगली फिल्म ‘नूर' की रिलीज की तैयारी कर रही अभिनेत्री ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि पिछले सात वर्षों में उनको फिल्म जगत में केवल ऐसे लोग मिले जो मजबूत महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories