पैसा खुशियां नहीं ला सकता : लेडी गागा
गाँव कनेक्शन 4 Dec 2016 12:35 PM GMT

लंदन (भाषा)। पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने प्रशंसकों से ‘‘प्रेम और करुणा'' जैसे गुण अपनाने का आग्रह किया क्योंकि केवल पैसा कभी खुशियां नहीं ला सकता।
गार्डियन ऑनलाइन के अनुसार, लंदन के वेस्टफील्ड मॉल में ‘‘बैड रोमांस'' जैसे हिट कार्यक्रमों की निर्माता ने प्रतियोगिता के एक विजेता समूह के साथ के साथ मुलाकात भी की और उन्हें जीवन में अधिक सतही बातों पर ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह किया।
मैंने दुनिया की यात्रा की है और दुनिया के सबसे गरीब भागों में भी खुश लोगों को देखा है। उनके जीवन मूल्य आज भी बरकरार है जबकि सबसे अमीर घरों में मुझे सबसे दुखी और सबसे उदास लोग मिले।
Next Story
More Stories