राजेश खन्ना की भूमिका को दोहराने में मैं दबाव में नहीं हूं: सिद्धार्थ
गाँव कनेक्शन 29 Jan 2017 1:24 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि वह सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक' के रीमेक में काम करने को लेकर दबाव में नहीं हैं। सिद्धार्थ यश चोपड़ा की मर्डर मिस्टरी फिल्म ‘इत्तेफाक' के रीमेक में दिखेंगे। इस फिल्म का संयुक्त रुप से निर्माण रेड चिली एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शन और बीआर फिल्म्स द्वारा किया जाएगा।
अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म ‘इत्तेफाक' पर आधारित होगी, न कि सीधे तौर पर उसका रीमेक। इसकी कहानी में कुछ बदलाव किए गए हैं, इसलिए मेगास्टार की तरह अभिनय करने का दबाव नहीं होगा। सिद्धार्थ ने बताया कि वह दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के बडे प्रशंसक हैं और उनकी फिल्म ‘आनंद' उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। अभिनेता के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा होंगी और इसकी शूटिंग अगले महीने से मुंबई में शुरु होगी।
More Stories