रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड में कर रहे शूटिंग
गाँव कनेक्शन 28 Feb 2017 9:50 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता रणवीर सिंह फिलहाल स्विट्जरलैंड में हैं। अपने काम तय समयसीमा में पूरा करने के लिए अभिनेता शूटिंग में ज्यादा से ज्यादा वक्त दे रहे हैं। रणवीर स्विट्जरलैंड से रवाना होने के पहले ब्रांड के प्रचार के लिए शूटिंग पूरी करना चाहते हैं और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के लिए काम शुरू करना चाहते हैं।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
अभिनेता से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, ''वित्तवर्ष पूरा होने को है, सभी ब्रांड और कंपनियां अपने अभियान को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए रणवीर हर दिन काम कर रहे हैं।'' सूत्र ने कहा, ''उनके पास कई भूमिकाएं हैं, शूटिंग के काम को आगे बढ़ाया गया है और वह इसे पूरा ध्यान लगाकर कर रहे हैं।'' 31 वर्षीय अभिनेता रणवीर जोया अख्तर की अगली फिल्म 'गुल्ली ब्वॉय' में अभिनेत्री अलिया भट्ठ के साथ नजर आने वाले हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories