पुरुषों के लिए भी सुरक्षा महत्वपूर्ण: मनोज बाजपेयी
गाँव कनेक्शन 5 April 2017 1:05 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की सुरक्षा के बारे में सोचना भी जरूरी है। मनोज ने अपने बयान में कहा, ''महिलाओं की सुरक्षा पर हम सभी को ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन सुरक्षा सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए मायने रखती है। इसका कोई लैंगिक आधार नहीं है।''
हालिया रिलीज फिल्म 'नाम शबाना' के अभिनेता ने कहा, ''यह जरूरी है कि हम युवा पीढ़ी को सतर्क और तैयार रहना सिखाएं। ऐसे पुरुष भी हैं, जो कोई नुकसान नहीं पहुंचाते।'' मनोज ने कहा, ''हम सभी को सावधान और सतर्क रहना चाहिए। मैं इसी तरह जीवन जीता हूं और अपने प्रशंसकों से भी यही आग्रह करता हूं।'' मनोज की फिल्म 'नाम शबाना' में तापसी पन्नू और अक्षय कुमार भी हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
More Stories