एक खास फिल्म में साथ होगी अक्षय, करण और सलमान की तिकड़ी
गाँव कनेक्शन 3 Jan 2017 3:27 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। एक खास फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों (सलमान खान, अक्षय कुमार और करण जौहर) को साथ काम करते देखा जाएगा। सोमवार देर रात किए गए अपने एक ट्वीट में करण ने यह जानकारी दी। हालांकि इस फिल्म में सिर्फ अक्षय ही एक्टिंग करते नज़र आएंगे। सलमान और करण फिल्म के सह-निर्माण की जिम्मेदारी संभालेंगे।
करण ने कहा, ‘’अनुराग सिंह निर्देशित और अक्षय अभिनीत फिल्म का सलमान के साथ सह-निर्माण को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी।’’ सलमान के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने वाले निर्देशक करण ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’एक अच्छा अनुभव होता है, जब दोस्त एक खास फिल्म के लिए साथ आते हैं।’’
सुपरस्टार सलमान को भी एक ऐसी फिल्म का इंतजार था, जिसमें वह अपने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जान-ए-मन’ के सह-कलाकार के साथ काम करें। सलमान ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘’एक ऐसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें अक्षय नायक हैं और इसका निर्माण मैं करण के साथ कर रहा हूं।’’
अक्षय ने इस संबंध में अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘’सलमान और करन जैसे दोस्तों के साथ एक फिल्म में साथ काम कर रहा हूं। 2018 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में मैं मुख्य भूमिका में हूं।’’
More Stories