सलमान को निराश नहीं करना चाहते वरुण
गाँव कनेक्शन 7 Feb 2017 1:53 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। वर्ष 1997 की सलमान खान अभिनीत फिल्म 'जुड़वा' के रीमेक के लिए तैयार अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि वह इस फिल्म को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, क्योंकि वह सलमान को निराश करना नहीं चाहते।
'जुड़वा' के 20 साल पूरे होने के कार्यक्रम में वरुण ने कहा, "मैं, मेरे पिताजी (डेविड धवन) और साजिद साहब (साजिद नाडियाडवाला)- हम सभी ने फिल्म के बारे में सलमान भाई से बात की है। मैं उन्हें शुरुआत से जानता हूं। उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं सलमान खान, अपने पिता (डेविड धवन) और दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता।'' सलमान के साथ तुलना पर टिप्पणी करते हुए वरुण ने कहा कि यह सही नहीं है।
उन्होंने कहा, '''जुड़वा 2' मेरे लिए बेहतरीन अवसर है। पहली बार मैं दो भूमिकाएं निभाऊंगा और अगर ये दो महान लोग (साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन) मेरे साथ नहीं होते तो यह मुश्किल होता।'' 'जुड़वा 2' में जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी हैं।
More Stories