सलमान खान ने ‘सैराट’ के अभिनेता की आने वाली फिल्म का पोस्टर साझा किया
गाँव कनेक्शन 10 April 2017 1:56 PM GMT

मुंबई (भाषा)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मराठी फिल्म ‘सैराट' के अभिनेता आकाश ठोसर की आने वाली फिल्म ‘फू' का पोस्टर साझा किया। फिल्म का निर्देशन सलमान के दोस्त एवं फिल्मकार महेश मांजरेकर ने किया है।
सलमान ने ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘सैराट अभिनेता आकाश ठोसर, महेश मांजरेकर के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।'' पोस्टर पर लिखा है, ‘‘वह वापसी कर रहे हैं (ही इज बैक)।'' ‘फू' दो जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
आकाश की यह दूसरी फिल्म है। अभिनेता ने निर्देशक नागराज मंजूले की मराठी फिल्म ‘सैराट' से अभिनय जगत में अपना पहला कदम रखा था। फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
Next Story
More Stories